अपाचे

Latest Comments
No comments to show.

Tags:

इस गेम में आपको अपने प्रतिद्वंदी की गोटियों को बोर्ड से हटाना है इससे पहले की वह आपकी गोटियों को हटा दे।

डाउनलोड करो – प्रिंट करो – खेलो !

प्रतिद्वंदी – २
ये खेल दो टीम बनाकर भी खेला जा सकता है।

खेल के नियम

  • पहले दिए हुए नक्शे का प्रिंटआउट ले या फिर किसी भी कागज़ पर इस नक्शे को उतार ले।
  • दोनों प्रतिद्वंदियों के पास आठ गोटियां होनी चाहिए। ये गोटियां आप लूडो या अन्य खेलों से भी ले सकते हैं। या फिर, कुछ छोटे कागज़ के टुकड़े लेकर, उनको लाल, नीला रंग कर दीजिये और उनका गोला बना दीजिये। गोटियां कैसे भी बनाई जा सकती है।
  • एक खिलाड़ी लाल रंग से खेलेगा और दूसरा नीले रंग से खेलेगा।
  • लाल गोटियों को लाल जगहों पर और नीली गोटियों को नीले जगहों पर जमा दें। अगर आप ब्लैक एंड वाइट प्रिंट ले रहे हैं या हाथ से नक्शे को बना रहे हैं तो ‘ल’ पर लाल गोटियां रखें और ‘न’ पर नीली गोटियां।
  • नीला खिलाड़ी पहले चलेगा।
  • अपनी बारी पर आपको एक न एक गोटी को चलना ही पड़ेगा।
  • अगर आप “-” के चिन्ह वाले गोलों पर अपनी गोटी को रखेंगे, तो उन्हें दूसरा खिलाड़ी काट नहीं सकता। इन जगहों को सेफ जोन कहते हैं
  • दूसरे खिलाड़ी की गोटी को काटने के लिए आप अपनी गोटी को उसकी गोटी के ऊपर से लांग कर किस खाली जगह पर ले जाते है।
  • अगर आप दूसरे खिलाड़ी की गोटी को काट देतें हैं, तो आप फिर से अगली चाल चल सकते है।
  • जो खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की सारी गोटियां काट देता है, वो खेल जीत जाता है।

नक्शा

देखें और सीखें

आपको खेल कैसा लगा, बताइयेगा ज़रूर।

Loading

Categories

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *